भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है. फिर चाहे वो किसी भी आयु में हो. हैदराबाद के 11 साल के बच्चे अगस्त्य द्वारा कुछ ऐसा अजूबा किया गया है. जो सबको बेहद हैरान कर रहा है. केवल 11 साल की आयु में इस लड़के ने बारवीं की परीक्षा पास कर ये साबित कर दिया है कि काबलियत की कोई उम्र और सीमा नहीं होती है.

तेलंगाना में ऐसा पहली बार

  • महज़ ग्यारह साल की उम्र में बोर्ड परीक्षाएं पास कर इस लड़के ने सबको चौंका दिया है.
  • समूचे भारत में इस ग्यारह साल के लड़के के चर्चे हो रहे हैं.
  • अगस्त्य सेंट मेरी जूनियर कॉलेज के में पढ़ रहे हैं.
  • इस बच्चे ने बारवीं की परीक्षा कॉमर्स विषय में पास की है.
  • सिविक्स, ईकॉनोमिक्स और कॉमर्स विषय में उन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा पास की है.

पूरा परिवार है प्रतिभाशाली

  • अगस्त्य के परिवारवाले भी प्रतिभाशाली हैं.
  • उनकी बड़ी बहन नैना जायसवाल अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस प्लेयर की खिलाड़ी हैं.
  • वो सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं जो पीएचडी कर रही हैं.
  • इनके मां बाप का कहना है हर बच्चा प्रतिभाशाली होता है.
  • अगर मां बाप सही राह दिखाए और साथ दें तो बच्चे बहुत कुछ कर सकते हैं.
  • अन्य बच्चों के लिए अगस्त्य प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें