उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सड़कें खूनी हो गईं हैं यह कहना कतई गलत नहीं होगा क्योंकि यहां पिछले 12 घंटे में अलग-अलग क्षेत्रों में 10 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं।

  • यह कहना है यहां के स्थानीय नागरिकों का।
  • लोगों का कहना है कि हाइवे पर तेज रफ्तार से फर्राटा भर रहे वाहन ही मौतों के जिम्मेदार हैं।
  • आरोप है कि पुलिस इन बेकाबू दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती।

यह है पूरा घटनाक्रम

  • जानकारी के मुताबिक, आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर बाइपास पर शनिवार रात बेकाबू इनोवा ने ऑल्टो कार को टक्कर मार दी।
  • टक्कर इतनी भयंकर थी कि ऑल्टो के परखच्चे उड़ गए।
  • पुलिस ने बताया कि गांधी नगर निवासी राकेश कुमार का मुगल रोड पर कार वाशिंग का सर्विस स्टेशन है।
  • वह रात करीब नौ बजे वे पुत्र रिषभ (22), भांजे कृष्ण मुरारी (23) पुत्र रतन लाल निवासी रोहता और किराएदार के बेटे विवेक (12) के साथ रिश्तेदार की शादी में बोदला जा रहे थे।
  • तभी ट्रांसपोर्ट नगर कट पर सिकंदरा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही हरियाणा के नंबर की इनोवा कार ने एक राहगीर को बचाने का प्रयास किया तो वह डिवाइडर पर चढ़कर सड़क के दूसरी ओर आ गई।
  • प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इनोवा कार राकेश ऑल्टो कार की छत पर गिरकर उसे रौंदती हुई सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।
  • इसमें सवार राकेश और उनके बेटे रिषभ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विवेक, कृष्ण मुरारी, राहगीर महिला को एसएन इमरजेंसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
  • एसपी सिटी सुशील घुले ने बताया कि हादसे में घायल युवती की पहचान नहीं हो सकी है।
  • इसके अलावा रविवार सुबह थाना हरीपर्वत का बीटी चौराहे पर अनियंत्रित डम्फर ने सवारियों से भरे ऑटो में टक्कर मर दी इसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
  • इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
  • पुलिस ने सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें