श्रीश्री रविशंकर को कारण बताओ नोटिस भेजते हुए NGT ने पूछा है कि कोर्ट की अवहेलना के मामले में क्यों न आप पर कार्यवाही की जाए। गौरतलब है कि श्रीश्री रविशंकर ने मीडिया में दिये गये बयान में कहा था कि उनपर लगाया गया 5 करोड़ रूपये का जुर्माना राजनीति से प्रेरित था।

आर्ट ऑफ़ लिविंग को एनजीटी ने कंटेम्प्ट पिटीशन पर नोटिस जारी किया है। इस सन्दर्भ में दो याचिकाएं लगाई गई हैं जिनमें से एक में कहा गया है कि आर्ट ऑफ लिविंग ने वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल के लिए बिना अथॉरिटी से इजाजत लिए यमुना में एन्जाइम डाले। दुसरे नोटिस में कहा गया है कि आर्ट ऑफ लिविंग ने मीडिया में NGT के आदेश को से राजनीति प्रभावित बताया था। इसलिए इनपर कोर्ट की अवमानना का केस बनता है।

आर्ट ऑफ़ लिविंग ने अपने 35 साल पूरे होने के अवसर पर 11 से 13 मार्च टेक यमुना के तट पर वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल किया था।

गौरतलब है कि सभी नियमों को ताक पर रखकर यमुना के तट पर इस आयोजन के लिये श्रीश्री रविशंकर पर 5 करोड़ का जुर्माना लगाया था, इसके अलावा बिना इजाजत पर्यावरण को नुकसान पहुँचाते हुए आयोजन करने का आरोप भी लगाया गया था। इस नोटिस का जवाब 25 मई तक देने को कहा गया है। 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें