उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने दिल्ली पहुंचे। उनकी इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

यह हो सकती है वजह

  • बता दें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन ने रिकार्डतोड़ विधानसभा चुनाव में 325 सीटों पर जीत हासिल की है।
  • अब यूपी में नया मुख्यमंत्री का चुनाव होना बाकी है।
  • यूपी का नया सीएम कौन होगा यह तो एक दो दिन के बाद पता चल ही जायेगा।
  • लेकिन सूत्रों के मुताबिक डीजीपी जावीद अहमद का हटना तय है।
  • इसलिए वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए गृहमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे।
  • बता दें कि चुनाव से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने भी उन्हें हटाने के लिए चुनाव आयोग से भी शिकायत की थी।
  • उनका आरोप था कि सपा के चहेते डीजीपी ने जिलों में मनमानी तैनाती की है।
  • इससे सपा को फायदा हो सकता है।
  • लेकिन सरकार तो सपा और बसपा किसी ने नहीं बना पाई।
  • परंतु डीजीपी अपनी कुर्सी बचाने के लिए अभी से दिल्ली की दौड़ लगाने लगे हैं।
  • अब देखना यह होगा कि इस मुलाकात के बाद जावीद ही यूपी के डीजीपी रहेंगे या फिर किसी और को यह जिम्मेदारी भाजपा सौंपेगी।
  • फिलहाल यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें