दिल्ली में होने वाले  नगर निगम  चुनावों के लिए पार्टियों ने कमर कस ली है. ताज़ा खबर है दिल्ली यूनिट से तेजिंदर पाल सिंह को दिल्ली प्रदेश इकाई में भाजपा का पार्टी का प्रवक्ता चुना गया है.

सुर्ख़ियों में रह चुके बग्गा

  • वरिष्ट वकील प्रशांत भूषण की पिटाई करने के पश्चात बग्गा खबरों में आये थे.
  • अरुंधति राय, स्वामी अग्निवेश भी इस्नके निशाने से बाख नहीं पाए हैं.
  • ट्विटर पर दो लाख से अधिक फॉलोअर इनके पास  हैं.
  • बग्गा अपने काम के लिए भी जाने जाते हैं.

क्रान्ति सेना का संगठन चलाते हैं

  • बग्गा क्रान्ति सेना नाम का संगठन चलाते हैं.
  • राष्ट्र विरधी ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए इस संगठन का निर्माण हुआ है.
  • कश्मीर में जनमत संग्रह मामले पर प्रशांत भूषण की पिटाई की थी.
  • सुप्रीम कोर्ट परिसर में साथियों के साथ उन्होंने प्रशांत भूषण को मारा था.
  • बाद में खुद ही इस बात की ज़िम्मेदारी ली थी.
  • बलूचिस्तान की आज़ादी पर भी इस संगठन ने काम किया है.
  • पाकिस्तान हाई कमिशन की दीवारों पर पोस्टर लगवाकर.
  • आजादी की मांग की थी. भाजपा अपनी दावेदारी इन चुनावों में मज़बूत कर रही है.
  • भाजपा ने नगर निगम चुनावों में नए चेहरे लाने का निर्णय लिया है.
  • आंकड़ों को देखते हुए भाजपा की दावेदारी मज़बूत है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें