सपा सरकार के चर्चित मंत्री गायत्री प्रजापति पर वैसे तो कई आरोप हैं लेकिन बीते दिनों एक महिला ने गैंगरेप और उसकी बेटी का यौन शोषण करने का आरोप लगाया, जिसके बाद गायत्री प्रजापति की मुश्किलें कभी कम नहीं हुईं.

पीड़िता ने यूपी पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से ना लेने और मुकदमा दर्ज ना करने पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट ने FIR दर्ज करने का आदेश किया. गौतमपल्ली थाने में गायत्री प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज किया. कई दिनों तक फरार रहने वाले गायत्री प्रजापति के साथियों को पुलिस दबोच चुकी थी लेकिन गायत्री प्रजापति 15 मार्च को पुलिस के हत्थे चढ़े. भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच गायत्री प्रजापति को कोर्ट में पेश किया गया था.

वहीँ गायत्री प्रजापति ने खुद को बेकसूर बताते हुए खुद का और पीड़िता का नार्को टेस्ट करने की बात कही और कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है और उन्हें बदनाम किया जा रहा है.

पीड़िता सुनाई आपबीती:

गायत्री प्रजापति की गिरफ़्तारी के बाद पीड़िता ने अपनी दर्दभरी दास्ताँ सुनाई. पीड़िता पूरे प्रकरण पर कई लोगों के क्रियाकलापों पर सवाल उठाये. पीड़िता ने इंटरव्यू के दौरान पूरे मामले में कई राज खोले.

  • पीड़िता ने कहा कि गायत्री प्रजापति ने मेरे साथ गैंगरेप किया और गन्दी-गन्दी तस्वीरें निकाली.
  • पीड़िता ने कहा कि दुष्कर्म के बाद उसे धमकाया गया था.
  • गायत्री के साथ दो लोग और भी थे.
  • पीड़िता ने कहा कि उन लोगों ने मेरी बेटी का यौन शोषण किया.
  • पीड़िता ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि बेटी एकदम असहज हो गई थी और वो जिन्दा नहीं रहना चाहती थी.
  • पीड़िता ने कहा कि बेटी के साथ जो कुछ हुआ, वो उसे सहन करने में असमर्थ थी.
  • वो चाहती थी कि आरोपी को पुलिस पकड़े.
  • लेकिन पुलिस ने कहा कि सरकार उनकी है और आरोपी सरकार में मंत्री है, पुलिस आरोपी की हिमायत में लगी हुई थी.
  • मैंने मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
  • मुझे धक्का देकर बाहर किया गया था.
  • हमें धमकियाँ मिलती रहीं, हम संगीनों के साए में जीने को मजबूर थे.
  • ऐसे में हमारे पास सुप्रीम कोर्ट जाने के अलावा कोई चारा ही नहीं बचा था .
  • अंत में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद ही इस मामले में मुकदमा दर्ज हो सका.

अखिलेश यादव पर नहीं रहा भरोसा:

  • पीड़िता ने कहा कि वही पुलिस सपा के शासन में गायत्री को नहीं पकड़ पायी और सरकार बदलते ही पुलिस ने गायत्री प्रजापति को पकड़ किया.
  • पीड़िता ने कहा कि अखिलेश यादव और उनकी सरकार से कोई उम्मीद ही नहीं रह गई थी.
  • साथ ही पीड़िता ने कहा कि यूपी पुलिस पर यकीन नहीं है.

नयी सरकार से है उम्मीद:

  • पीड़िता ने कहा कि हमें न्याय मिले, यही हम चाहते हैं.
  • पीड़िता ने कहा कि हमारी बेटी और जिन्होंने हमारी मदद की, वो सुरक्षित रहें.
  • नयी सरकार से यही उम्मीद करती हूँ कि दोषी गायत्री प्रजापति को कड़ी सजा मिले.

यादव परिवार के करीबी रहे हैं गायत्री:

  • गायत्री प्रजापति को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था.
  • वहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में सपा के मंत्री को भेज दिया गया.
  • गायत्री प्रजापति मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे हैं.
  • पूर्व में अखिलेश यादव ने भ्रष्टाचार के आरोप में गायत्री प्रजापति को कैबिनेट से बर्खास्त भी कर दिया था.
  • लेकिन मुलायम सिंह यादव के दबाव में फिर से मंत्रालय दे दिया गया.
  • अखिलेश यादव ने चुनाव के दौरान गायत्री प्रजापति के लिए प्रचार भी किया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें