उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सोमवार 20 मार्च को लोक भवन पहुंचे थे। जहाँ मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश के सभी सचिव और प्रमुख सचिव की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को सूबे में सुशासन की व्यवस्था के आधार पर सख्त निर्देश दिए गए।
15 दिनों के अन्दर संपत्ति का ब्यौरा दें अधिकारी:
- उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सोमवार को लोक भवन में बैठक बुलाई थी।
- बैठक में सूबे के सभी सचिव और प्रमुख सचिव आदि को तलब किया गया था।
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बैठक में सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
- जिस दौरान पहला आदेश यह जारी किया गया कि, सभी सचिव और प्रमुख सचिव अपनी संपत्ति का ब्यौरा सरकार को देंगे।
- जिसके लिए सभी अधिकारियों को 15 दिनों का समय दिया गया है।
स्वच्छता की दिलाई गयी शपथ:
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने लोक भवन में सभी सचिव और प्रमुख सचिव की बैठक बुलाई थी।
- इस दौरान उन्होंने सभी अफसरों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
- इसके साथ ही बैठक में सभी अधिकारियों को 24 घंटे में संकल्प पत्र पढ़कर उसे लागू करने के आदेश दिए गए हैं।
- इसके साथ ही सूबे में गन्दगी की समस्या को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किये गए हैं।
- साथ ही बैठक में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने यह भी साफ़ किया कि, सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस अपनाएगी।
- बैठक में यह भी कहा गया कि, रोजगार, किसान और मजदूरों के मुद्दे पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#adityanath first meeting today at lok bhawan
#Chief Minister
#chief minister adityanath
#chief minister adityanath first meeting
#chief minister adityanath first meeting today at lok bhawan.
#CM adityanath first meeting
#CM adityanath first meeting today at lok bhawan with ias ips officers
#ias ips officers
#lok bhawan
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार