ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और मीडिया के जारी विवाद पर भारतीय कप्तान विराट कोहली के स्वाभिमान की चिंता न करने और अपने ही खिलाड़ियों का समर्थन न करने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने अपने ही बोर्ड की कड़ी आलोचना की है।

सोशल मीडिया पर जाहिर की नाराजगी-

  • बीसीसीआई पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने अपने ही बोर्ड के प्रति नाराजगी भी दिखाई है।
  • उन्होंने लिखा, ‘बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कप्तान कोहली की अखंडता से समझौता किया और अपने ही खिलाड़ियों और टीमों के साथ खड़ा नहीं हुआ।’

  • आगे उन्होंने लिखा, ‘यह बीसीसीआई की गलती और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का अहंकार है जो वो हमेशा  क्रिकेट में बादशाहत कायम रखना चाहता है और खिलाड़ियों को टार्गेट करता है।’

  • मालूम हो कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक और अंतिम टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाना हैं।
  • इस सीरीज को हाल की सबसे बदनाम सीरीज में से एक करार दिया जा चुका हैं।

यह भी पढ़ें: संजय मांजरेकर ने सचिन तेंदुलकर की फोटोग्राफी का उड़ाया मजाक, फैंस ने किया ट्रोल!

यह भी पढ़ें: हॉकी विश्व कप 2017 के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम कनाडा हुई रवाना

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें