उत्तर प्रदेश में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी प्रदेश के विकास से जुड़े हर मुद्दें पर तेजी से काम कर रहे है। इस समय कहीं भी औचक निरीक्षण पर पहुंच जा रहे हैं। साथ ही लगातार उनकी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठके भी हो रही है। इसी बीच उनकी नज़र पिछले सरकार में गलत तरीके से शीर्ष पदों पर काबिज रहे अधिकारियों पर भी है।

दोबारा नियुक्ति पाने वालों पर सीएम की नज़र टेढ़ी

  • सपा सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रिटायर हो चुके अधिकारियों को बैठाया गया।
  • इस दौरान ऐसे भी कई अधिकारी थे, जिनका कार्यकाल दो से तीन बार बढ़ाया गया।
  • अब आदित्यनाथ योगी सरकार इन नियुक्तियों को लेकर गंभीर हो गई है।
  • योगी सरकार में इन नियुक्तियों की जांच और कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है।
  • मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने दोबारा नियुक्ति पाने वाली अधिकारियों की फाइल तलब की है।
  • इसमें लगभग 76 अधिकारियों को चिन्हित किया गया है,
  • जिन्हें सपा सरकार के दौरान रिटायर होने पर भी नियुक्ति दी गई।

इनकी फाइलें तबल

  • आरडी पालीवाल, एसएन श्रीवास्तव, एसके रघुवंशी, एसपी सिंह, मुकेश मित्तल, अजय अग्रवाल,
  • लहरी यादव, श्रीचंद्र द्विवेदी, बीएन त्रिपाठी, कृष्णा गोयल, उमाशंकर सिंह,
  • अजय सिंह, जितेंद्र कुमार सहित कई नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – CM के निर्देश का माखौल उड़ा रहे अधिकारी, सिविल अस्पताल में है गंदगी का अंबार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें