उत्तर प्रदेश में नवनिर्वाचित योगी आदित्यनाथ की सरकार भी पीएम नरेंद्र मोदी के आदर्शों पर चल रही है। सीएम आदित्यनाथ भी प्रदेश को साफ-सुथरा और व्यवस्थित करने में जुटे हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के यूपी चुनाव के बाद रविवार को 30वें मन की बात में उन्होंने एक अहम अपील की। इस अपील में पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से सप्ताह में एक दिन पेट्रोल-डीजल वाहन छोड़ने के लिए कहा।

लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने गंभीरता से ली पीएम की बात

  • उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पीएम की बात को गंभीरता से लिया।
  • उन्होंने पीएम की सप्ताह में एक दिन पेट्रोल-डीजल वाहन छोड़ने की बात को अपनाया।
  • इसी के चलते वह सोमवार को ई-रिक्शा के जरिये मेरठ नगर निगम दफ्तर पहुंचे।
  • उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की इस मुहिम को सफल बनाने के लिए सभी से आग्रह किया।
  • लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी अपने हैंडल पर साझा किया।
  • इसमें उन्होंने लिखा कि आज पीएम के आव्हान पर पेट्रोल व् डीजल के वाहन का उपयोग नहीं किया।
  • साथ ही लिखा कि आप सब भी इस मुहीम को सफल करें।

यह भी पढ़ें – ‘राम मंदिर-बाबरी मस्जिद’ पर नहीं बन सकती सहमति-बाबरी एक्शन कमेटी

यह भी पढ़ें – जौहर यूनिवर्सिटी: 350 एकड़ का कैंपस, बिजली का बिल महज 54 हजार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें