भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की गदा सौंपी गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम मैच में आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फैमर सुनील गावस्कर ने दिया.

नंबर-एक पर बरकरार भारतीय टीम-

  • भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम ने सत्र 2016-17 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर रहा.
  • इसके लिए भारतीय टीम को आईसीसी की तरफ से आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा मिली.
  • भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए उन्हें यह गदा मिली.
  • इसके साथ ही टीम को 1 मिलियन डॉलर्स यानी 10 लाख डॉलर का चेक भी मिला.
  • बता दें कि आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा का निर्माण 2001 में 30000 पाउंड की राशि से किया जाता है.
  • यह आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीम के पास रहती है.

sunil kohli

भारत ने जीता अपनी सातवीं टेस्ट सीरीज-

  • भारत ने मंगलवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी जीती.
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 2-1 से सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाया.
  • यह भारत की लगातार सातवीं टेस्ट सीरीज की जीत है.
  • भारत 2015 में श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी.
  • तब से लेकर अभी तक सभी टेस्ट सीरीज में भारत विजेता रहा है.
  • श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सीरीज अपने नाम की है.

यह भी पढ़ें: टेस्ट में भारत की बादशाहत बरकरार, जीती लगातार सातवीं टेस्ट सीरीज!

यह भी पढ़ें: तस्वीरें: धर्मशाला में दिखा विराट सेना के महारथियों का अजेय प्रदर्शन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें