लखनऊ मुठभेड़ के बाद पकड़े गए आतंकी गौस मोहम्मद (जीएम खान) और आतिफ के आतंकियों से जुड़े तार जोड़ने के लिए एनआईए सबूत इक्कठ्ठा करने में जुटी हुई है। मंगलवार को एनआईए की टीम दोनों को कानपुर लेकर गई। जहां इनके घरों की संघनन तलाशी ली गई।

गौस मोहम्मद और आतिफ पर कसा शिकंजा

  • एनआईए गौस मोहम्मद और आतिफ को लेकर मंगलवार को कानपुर पहुंची।
  • जहां एनआईए टीम के साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद था।
  • सबसे पहले एनआईए इन्हें लेकर कानपुर के चकेरी थाना पहुंची।
  • दोनों आतंकियों के चेहरों पर काला नकाब और हाथों में हथकड़ियां थी।
  • इसके बाद एनआईए की टीम दोनो को जाजमऊ स्थित उनके घर ले गई।
  • इसदौरान पुलिस ने इनके घरों की पूरी तलाशी ली और अहम सबूत जुटाने की कोशिश की।
  • घर की जांच करने के बाद टीम थाने वापस लौट गई।
  • फिर वहां आतिफ और जीएम खान से अगल-अलग पूछताछ की गई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें