[nextpage title=”video” ]

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा सरयू नदी किनारे बाबरी मस्जिद बनाने के प्रस्ताव पर बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चाएं शुरू हो गईं हैं।

अगले पेज पर सुनिये बयान:

[/nextpage]

[nextpage title=”video” ]

बाबरी मस्जिद जहां थी वहीं बननी चाहिए

https://youtu.be/zQHlA5CNa68

  • भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा सरयू नदी किनारे बाबरी मस्जिद बनाने के प्रस्ताव पर पूर्व मंत्री आजम खां ने कहा है कि बाबरी मस्जिद जहां थी वहीं बननी चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि 22/23 दिसम्बर 1949 की रात को जहां बाबरी मस्जिद थी, वही बाबरी मस्जिद है बाकी कहीं नहीं है।
  • अगर कोई मस्जिद बनती है तो जरूरी थोड़ी है कि वो बाबरी मस्जिद हो।
  • उन्होंने साढ़े तीन लाख कुर्बानी देने के के संबंध में बयान दिया कि कुर्बानियां देने के लिए हम हर वक्त तैयार हैं।
  • मुजफफरनगर, दादरी, गुजरात में कुर्बानी दी और आगे भी तैयार हैं।

गली में जानवर कटे तो अवैध लाइसेंस वाली जगह कटे तो वैध?

  • उन्होंने कहा कि पशुओं का वध बंद होना चाहिए साथ ही पूरे देश में एक कानून होना चाहिए। केरल, त्रिपुरा, मेघालया, गोवा, बंगाल आदि राज्यों में भी वध नहीं होना चाहिए।
  • अगर देख एक है तो कानून भी एक होना चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि अगर कोई जानवर गली बाजार में कटे तो अवैध हो गया और वही जानवर किसी लाइसेंस वाली जगह कटे तो वैध हो गया यह बात थोड़ी समझ में नहीं आ रही है।
  • असली में पशु हत्या रूकनी चाहिए और बड़ी बात होगी अगर हत्या ही रूक जाये।
  • उन्होंने कहा ना पशु की हत्या होनी चाहिए ना ही इंसान की हत्या होनी चाहिए।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें