दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों राजधानी दिल्ली में होने वाले महानगरपालिका के चुनावों के मद्देनज़र जनता के बीच उतरे हैं. जिसके तहत वे आये दिन दिल्ली की गलियों में जा-जाकर जनता से वोट मांग रहे हैं. परंतु इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके तहत केजरीवाल की एक रैली के दौरान जनता द्वारा मोदी-मोदी के नाम के नारे लगाए गए हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इसद तरह से पीएम मोदी के नाम के नारे लगे हो परंतु दिल्ली में इस तरह का वाकया शायद पहली बार देखने को मिला है.

हाउस टैक्स को बनाया मुद्दा :

  • दिल्ली में जल्द ही महानगरपालिका यानी MCD के चुनाव होने जा रहे हैं.
  • जिसके तहत यहाँ पर सभी पार्टियाँ अपनी तैयारियां में लगी हैं.
  • साथ ही जनता के बीच उतर कर अपनी ओर उनका मत मोड़ने की कोशिश कर रही हैं.
  • इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते दिन दिल्ली की जनता के बीच उतरे थे.
  • अपनी इस रैली के दौरान उन्होंने हाउस टैक्स को मुद्दा बनाया था, बता दें कि आप पार्टी का यह चुनावी मुद्दा है.
  • परंतु अरविंद केजरीवाल की इस रैली में एक ऐसा वाकया देखने को मिला है,
  • जिसमे जनता द्वारा मोदी-मोदी के नारे लगाए गए हैं.
  • आपको बता दें कि इन नारों के दौरान केजरीवाल ने जनता से हाउस टैक्स कि बात कही.
  • साथ ही कहा कि अगर केंद्र सरकार दिल्ली में हाउस टैक्स को ख़त्म करती है तो आप पार्टी भी उनके नाम के नारे लगाएगी.
  • यही नहीं उन्होंने इस दौरान दिल्ली में बिजली को सस्ते करने की भी बात कही.
  • आपको बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ने चुनाव आयोग के साथ EVM मशीन के मुद्दे पर चर्चा की थी.
  • यही नहीं केजरीवाल द्वारा इन मशीनों में खराबी व गड़बड़ के आरोप लगाए गए हैं.,
  • जिसके तहत उन्होंने चुनाव आयोग से बातचीत कर इस मुद्दे पर बात की थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें