प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 2 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे, अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इलाहाबाद जिले में स्थित हाई कोर्ट के 150वें स्थापना दिवस के समापन समारोह में शिरकत की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के मुख्य न्यायाधीश के बाद कार्यक्रम का संबोधन किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के मुख्य अंश:

  • हाईकोर्ट के 150 साल पूरे होने के समापन कार्यक्रम में शामिल होना मेरे लिए गौरव की बात है
  • इलाहाबाद भारत के न्याय का तीर्थ स्थल है
  • CJI के हर शब्द में पीड़ा महसूस हुई, कुछ करने की पीड़ा है
  • हम CJI के संकल्प के साथ,
  • जस्टिस खेहर के दिल की बात मन से सुन रहा था
  • कानून का लक्ष्य सबको न्याय, कानून सिर्फ अमीरों का नहीं
  • भारत के न्याय का तीर्थ स्थल है

कानून लगातार बदलता रहता है:

  • कानून ऐसी चीज जो लगातार बदलती है,
  • गांधीजी ने आजादी का जज्बा जगाया था, गांधीजी ने जज्बे के हिसाब से ढाल दिया
  • 2022 के लिए संकल्प तय करें देशवासी,
  • अपने जिम्मे को पूरा करने का प्रयास,
  • अबतक हम 1200 कानून खत्म कर चुके
  • हर दिन मैं एक कानून खत्म करुंगा
  • देश के लोगों पर कानून का बोझ है,
  • बदले हुए युग में तकनीकी का अहम रोल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें