महाराष्ट्र में बीते कुछ समय पहले सरकारी अस्पतालों से हमलों की कई घटनाएं सामने आई थीं. यह हमले यहाँ पर मरीजों की देखभाल कर रहे चिकित्सकों पर किये गए थे. बता दें कि यह हमले और कोई नहीं बल्कि इलाज कराने आये मरीज़ो के परिजनों द्वारा ही किये जा रहे थे. लगातार हो रहे इन हमलों के बाद यहाँ के चिकित्सकों द्वारा हड़ताल का ऐलान किया गया था. जिसके बाद सरकार द्वारा उन्हें वाजिब सुरक्षा प्रदान करते हुए सभी अस्पतालों में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं.

बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा दिया गया था सुरक्षा का आश्वासन :

  • बीते दिनों मुंबई के प्रसिद्ध अस्पताल सायन में मरीज़ केर परिवार द्वारा डॉक्टरों पर हमले की बात सामने आई थी.
  • बता दें कि इस मामले के बाद और भी कई ऐसे मामले सामने आये जिनमे डॉक्टरों पर हमले किये गए हैं.
  • जिसके बाद यहाँ के गुस्साए डॉक्टरों द्वारा हड़ताल की घोषणा कर दी गयी थी.
  • बता दें कि इन डॉक्टरों ने इस हड़ताल को काफी दिनों तक आगे बढ़ाया था.
  • यह मामला इतना गंभीर हो गया था कि इसे बॉम्बे हाईकोर्ट तक ले जाया गया था.
  • डॉक्टरों द्वारा अपनी सुरक्षा की मांग की थी साथ ही कहा था कि जब तक उन्हें सुरक्षा नहीं मिलती वे हड़ताल को ख़त्म नहीं करेंगे.
  • जिसके बाद कोर्ट द्वारा उन्हें काम पर वापस लौट जाने की सलाह दी गयी थी.
  • इसी क्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फण्डनाविस द्वारा भी इन्हें सुरक्षा प्रदान करने की बात कही गयी थी.
  • जिसके बाद इन डॉक्टरों ने इस बात को मानते हुए अपनी हड़ताल को ख़त्म कर दिया था.
  • हालाँकि इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी की जा चुकी हैं.
  • जिसके बाद अब कोर्ट द्वारा मामला चलाया जाना है.
  • परंतु फिर भी अपने वाडे के अनुसार कोर्ट व सरकार द्वारा इन सभी अस्पतालों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें