उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद से पार्टी में लगातार हार पर मंथन जारी है, जिसके तहत सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार 6 अप्रैल को पार्टी में समीक्षा बैठक बुलाई थी। अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बैठक शुरू हो चुकी है।

नहीं पहुंचे शिवपाल-मुलायम:

  • उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में समीक्षा बैठक बुलाई है।
  • जिसके तहत सपा के पार्टी कार्यालय में समीक्षा बैठक शुरू हो चुकी है।
  • सपा की यह समीक्षा बैठक यूपी चुनाव में हार के कारणों पर आयोजित की गयी है।
  • गौरतलब है कि, बैठक में शिवपाल सिंह यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव नहीं पहुंचे हैं।
  • ज्ञात हो कि, शिवपाल-मुलायम को इस बैठक में भी नहीं बुलाया गया है।

इससे पहली हुई मीटिंग में भी नहीं बुलाये गए थे वरिष्ठ नेता:

  • यूपी की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को समीक्षा बैठक बुलाई थी।
  • बैठक में अखिलेश यादव ने एक बार फिर से शिवपाल सिंह यादव और मुलायम सिंह यादव को नहीं बुलाया।
  • ज्ञात हो कि, इससे पहले भी इटावा प्रकोष्ठ के नेताओं के साथ हुई बैठक में शिवपाल सिंह यादव को नहीं बुलाया गया था।

खिंच चुकी है लकीर:

  • अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच खाई की दूरी लगातार बढ़ रही है।
  • पार्टी में हो रही बैठकों में शिवपाल सिंह यादव को नहीं बुलाया जा रहा है।
  • इतना ही नहीं मुलायम सिंह यादव से भी दूरियां बनी हुई हैं।
  • तमाम घटनाओं पर नजर डालें तो पाएंगे कि, अखिलेश यादव अब संगठन के मामले में शिवपाल या मुलायम का हस्तक्षेप नहीं चाहते हैं।
  • जिसकी पुष्टि उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ही कर दी थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें