जम्मू-कश्मीर में बीते एक-दो दिन से मौसम में अचानक परिवर्तन आ गया है. यहाँ पर जहाँ एक तरह बर्फ़बारी हो रही है. तो वहीँ दूसरी ओर बारिश होने से नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है. घाटी के कुछ इलाकों में तो बाढ़ का पानी भी भर चुका है. जिसके साथ ही एक और प्राकृतिक आपदा ने घाटी को अपनी चपेट में ले लिया है. बता दें कि यहाँ के लाद्द्ख के बटालिक सेक्टर में बीते दिन एक साथ तीन हिमस्खलन हुए हैं. जिसके चलते सेना की एक पोस्ट इसकी चपेट में आ गयी थी. बता दें कि इनमे पांच सैनिक करीब 20 से 40 फीट बर्फ में दब गए थे. जिनमे से दो को जीवित निकाल लिया गया है. परंतु तीन जवान शहीद हो गए हैं.

 घाटी में पहले ही जारी किया गया था अलर्ट :

  • जम्मू-कश्मीर में पिछले 48 घंटों में सबसे ज़्यादा बर्फबारी और बारिशा हुई है.
  • जिसके चलते इस क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा जैसे आसार नज़र आ रहे हैं.
  • घाटी के कई क्षेत्रों में नदी के पानी ने बाढ़ ला दी है जहा सेना राहत और बचाव कार्यों में लगी है.
  • इसी बीच लद्दाख में बीते दिन तीन बार हिमस्खलन हुआ है जिसके चलते सेना की एक पोस्ट इसकी चपेट में आ गयी थी.
  • बता दें कि इस पोस्ट में पांच जवान मौजूद थे जिनमे से दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.
  • इसके अलावा दो जवान अस्पताल में शहीद हो गए थे, साथ ही एक जवान की तलाश हो रही थी.
  • बता दें कि सेना को अब वह लापता जवान मिल चुके हैं, परंतु वे भी बर्फ के अंदर दब कर शहीद हो चुके हैं.
  • गौरतलब है कि मौसम विभाग द्वारा घाटी में पहले से ही हिमस्खलन का अलर्ट जारी कर दिया गया था.
  • जिसके बाद सभी घाटी वासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें