बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार आज सूबे की राजधानी लखनऊ में। नितीश कुमार यूपी किसान मंच के जरिये यूपी में शराब और खनन माफिया के विरोध में जन अभियान की शुरुआत करेंगे।

लखनऊ पहुंचे नितीश कुमार:

  • बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नितीश कुमार लखनऊ पहुंचे।
  • राजधानी लखनऊ के अमौसी एअरपोर्ट से गेस्ट हाउस के लिए रवाना।
  • इस दौरान लखनऊ शराब एसोसिएशन के लोग नितीश कुमार के शराब बंदी कार्यक्रम का विरोध काले झंडे दिखाकर करेंगे।
  • लखनऊ-कानपुर मार्ग पर होगा प्रदर्शन।
  • बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार चारबाग स्थित रवीन्द्रालय में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
  • गौरतलब है कि, बिहार में पूर्णरूपेण शराब बंदी के बाद उत्तर प्रदेश में शराब बंदी और खनन माफिया के खिलाफ जन अभियान की शुरुआत करेंगे।

शराब और खनन माफिया के खिलाफ जन आन्दोलन:

  • बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आज सूबे की राजधानी लखनऊ में शराब और खनन माफिया के खिलाफ जन आन्दोलन किया।
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि, “महिलाओं का हमारे पूर्ण शराब बंदी की योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है”।
  • उन्होंने कहा कि, “बिहार राज्य के अन्दर पूर्णरूपेण शराब बंदी के बाद महिलाओं का मिला धन्यवाद्”।
  • “कई लोगों ने कहा कि, राज्य के अन्दर स्थिति भयावह हो सकती है शराब बंदी के बाद”।
  • उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए कहा कि, “शराब बंद कीजिये, शुरू में आपको नशे के आदि लोगों का थोड़ा विरोध सहना पड़ेगा, लेकिन अंत में सब ठीक हो जायेगा”।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें