भारत में बीते दिन हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब कई राज्यों में आज उपचुनाव हुए हैं, जिसमे उत्तर से लेकर दक्षिण तक के कई राज्य शामिल हैं. साथ ही राजधानी दिल्ली समेत मध्यप्रदेश आदि में भी इन चुनावों को संपन्न कराया गया है. बता दें कि यह चुनाव जम्मू-कश्मीर में भी कराये गए हैं परंतु यहाँ के बडगाम में इन चुनाव के दौरान कुछ अराजक तत्वों द्वारा हिंसा की गयी जिसके बाद यहाँ पर कई लोग इसके शिकार हो गए.

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुई हिंसा :

  • देश में विधानसभा चुनाव के बाद अब उपचुनाव संपन्न हुए हैं.
  • बता दें कि देश के कई राज्यों में इन चुनावों के तहत मतदान किये गए हैं.
  • जिसके तहत जम्मू-कश्मीर समेत हिमांचल प्रदेश, राजधानी दिल्ली, मध्यप्रदेश व दक्षिण भारत के कर्नाटक आदि में हुए हैं.
  • परंतु जम्मू-कश्मीर में होने वाले इन चुनावों के दौरान कुछ अराजक तत्वों द्वारा इस प्रक्रिया को भंग करने की कोशिश की गयी है.
  • बता दें कि बडगाम में होने वाले इन चुनावों के दौरान पेट्रोल बम फेंके गए साथ ही हिंसा फैलाई गयी.
  • इस हिंसा के दौरान यहाँ पर मतदान करने आये लोग इसका शिकार हो गए हैं.
  • साथ ही कुछ लोग तो इस हिंसा की भेंट भी चढ़ गए हैं और कई घायल हैं.
  • आपको बता दें कि मरने वाले लोगों की संख्या पांच है, तो वहीँ घायल लोगों की संख्या 36 है.
  • घायलों को सेना द्वारा नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.
  • गौरतलब है कि यहाँ पर चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गए थे.
  • परंतु फिर भी अराजक तत्वों द्वारा यहाँ पर इस तरह की हिंसा को अंजाम दिया गया है.
  • जिसके बाद सेना ने अब मोर्चा संभालते हुए इस हिंसा को काबू कर लिया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें