उत्तर प्रदेश में बेखौफ बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह जब चाहें उस समय किसी का भी खून बहा सकते हैं। ताजा मामला बलरामपुर जिले के पचपेड़वा का है यहां आईएएस का इंटरव्यू देने जा रहे दलित अभ्यर्थी को आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से गोद कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।

  • हमले से अभ्यार्थी लहूलुहान होकर गिर गया।
  • इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यार्थी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसे गोंडा रेफर कर दिया गया है।
  • पीड़ित के बड़े भाई की तहरीर पर गैसड़ी कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

बदमाशों ने किया अचानक किया अचानक हमला

  • जानकारी के मुताबिक, गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर में रहने वाला महेश कुमार भारती पुत्र गंगाशरण भारती (20) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का छात्र है।
  • वह यहीं रहकर आईएएस की तैयारी कर रहा है।
  • महेश के बड़े भाई बिंदेश्वरी भारती ने बताया कि उसका छोटा भाई पिछली सात अप्रैल को घर आया था।
  • उसे आईएएस परीक्षा 2016 का साक्षात्कार देने के लिए 10 अप्रैल को दिल्ली पहुंचना था। रविवार को वह शौच के लिए गांव के बाहर नहर किनारे गया था।
  • यहां दो बाइक सवार छह नकाबपोश बदमाशों ने महेश पर अचानक हमला कर दिया।
  • इस दौरान बदमाशों ने उसकी लात-घूसों से पिटाई कर चाकू से हमला कर दिया।
  • बरमाशों ने महेश के सीने व हाथ में चाकू से कई वार किये और मुंह में रेत भर दिया।
  • बदमाशों के जाने के बाद उसने किसी तरह मुंह से रेत निकाली और शोर मचाया।
  • चीख सुनकर ग्रामीण दौड़े और उसे तड़पता देख पुलिस को सूचना दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे गोंडा रेफर कर दिया गया है।
  • थाना प्रभारी गैसड़ी संपूर्णानंद तिवारी ने बताया कि पुलिस ने भाई की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें