पॉलिथीन से हो रही गायों की मौत को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने एक मई से प्लास्टिक बैग पर बैन लगाने का फैसला लिया है। यह फैसला आज मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया है।

मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा कदम-

  • मध्य प्रदेश सरकार ने एक मई से प्लास्टिक बैग पर बैन लगाने का फैसला किया।
  • सरकार ने इस फैसले का यह तर्क दिया कि प्लास्टिक बैग के कारण गाय की मौत होती है।
  • बता दें कि इसी साल गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस प्रतिबंध का ऐलान किया था।
  • गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने एक मई से राज्य में पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था।
  • मध्य प्रदेश सरकार का मानना है कि पॉलिथीन पर्यावरण को नुकसान पहुँचाता है.
  • सरकार के पॉलिथीन के बैन के फैसले से इसके कारोबारियों पर खासा असर दिखाई देगा.
  • मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले से बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो जाएंगे.
  • इसके साथ ही छोटे-छोटे दुकानदारों को भी दिक्कतों से गुज़ारना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: सुशील मोदी का लालू की बेटी पर आरोप, सीएम हाउस के पते का किया गलत उपयोग

यह भी पढ़ें: 10 मई के बाद से हर रविवार पेट्रोल पंप रहेगा बंद, सीआईपीडी ने किया ऐलान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें