दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी की पार्षद पर पेंशन घोटाले का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि, सीआईसी ने पार्षद को ऐसे व्यक्ति को पेंशन देने पर आपत्ति जताई थी, जिसे करीब 27 हजार रुपये वेतन मिलता है।

आरटीआई से मिली जानकारी:

  • आम आदमी पार्टी ने भाजपा की पार्षद शोभा विजेंद्र पर पेंशन घोटाले का आरोप लगाया है।
  • पार्टी का आरोप है कि, पार्षद ने ऐसे व्यक्ति को पेंशन दी, जिसे पहले से ही 27 हजार रुपये का वेतन मिलता है।
  • मामला उत्तर दिल्ली का है।
  • गौरतलब है कि, पेंशन धारक ने तीन महीने तक पेंशन नहीं ली और पेंशन बंद हो जाने के बाद उसने आरटीआई से जानकरी मांगी।
  • केंद्रीय सूचना आयोग ने मामले का संज्ञान लिया जिसके बाद उस व्यक्ति की आय और इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
  • आम आदमी पार्टी के अनुसार, भाजपा पिछले 10 सालों से निगम की सत्ता में है, इसलिए उन्होंने 250 करोड़ रूपये का घोटाला किया है।
  • आम आदमी पार्टी ने भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी से 5 सवाल किये हैं।
  • साथ ही साथ उन्होंने पूरे मामले के तहत विजेंद्र गुप्ता से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है।
  • भाजपा के एक और पार्षद पर आम आदमी पार्टी की विधायक भावना गौड़ ने पेंशन घोटाले का आरोप लगाया है, जिसे पार्षद ने सिरे से ख़ारिज कर दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें