बिहार के तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में एक अजीब वाकया हुआ। यहां प्रश्न-पत्र नहीं मिलने के कारण छात्र परीक्षा नहीं दे पाए। इसका कारण तो इससे भी ज्यादा अजीब है। प्रिटिंग प्रेस वाले प्रश्न पत्र छापना ही भूल गए इस कारण पोस्ट ग्रेजुएट हिंदी के 94 छात्र परीक्षा नहीं दे पाए।

प्रश्न पत्र न मिलने पर पेपर हुआ कैंसिल-

  • बिहार के तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में एमए हिंदी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।
  • इसका कारण पेपल लीक होना नहीं है बल्कि प्रश्न-पत्र का न छप पाना है।
  • तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति नलिनीकांत झा ने इस मामले में कड़ा रूख अपनाया है।
  • उन्होंने पीजी हिंदी विभाग के अध्यक्ष और परीक्षा नियंत्रण विभाग के सेक्शन ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
  • इसके साथ ही शुक्रवार तक जवाब देने का आदेश भी दिया है ताकि कार्रवाई हो सके।
  • अब यह परीक्षा 22 अप्रैल को होना निर्धारित हुई है।
  • तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने कहा कि प्रश्न पत्र प्रिंटिग प्रेस तक पहुंचा ही नहीं तो प्रिंट कैसे करते।

यह भी पढ़ें: वंदे मातरम बोलने के लिए कोई विवश नहीं कर सकता: किशोर उपाध्याय

यह भी पढ़ें: शादी या तलाक के बाद महिलाओं को पासपोर्ट में नाम बदलवाने की ज़रूरत नहीं!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें