उत्तर प्रदेश में जंगलों और जंगली पशुओं की सुरक्षा को लेकर वनविभाग और प्रदेश सरकार द्वारा बेहद तेज़ी काम किया जा रहा है. जिससे न सिर्फ प्राकृतिक सम्प्रदा बल्कि वन्य जीवों की रक्षा भी किजा सके. ऐसे में ताजनगरी कहे जाने वाले आगरा के अकबरा गाँव में 100 से ज्यादा खरगोशों की मौत से हडकंप मच गया. लोगों का कहना है की इसके पीछे वन्यजीव तस्करों का हाथ हो सकता है.

पहले भी बरामद हो चुकी हैं खरगोशों की खालें-

  • आगरा के अकबरा और मांगरौल के बीच सड़क किनारे स्थित एक खेत में 100 से ज्यादा खरगोश मरे मिले.
  • इस घटना के बाद गाँव में हडकंप मच गया.
  • इस खरगोशों के बीच कुछ खरगोश बेहोश भी पाएग गए.
  • जिलका ग्रामीणों ने तत्काल ले जाकर इलाज कराया.
  • इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को भी यह जानकारी दी थी.
  • लेकिन दोनों में से किसी भी विभाग ने मौके पर पहुचना ज़रूरी नही समझा.
  • स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया की इसके पीछे वन्यजीव तस्करों का हाथ हो सकता है.
  • लोगों का कहना है कि वनजीव तस्करों ने ही इन्हें जहर दिया होगा.
  • गौरतलब हो की इससे पहले भी आगरा में खरगोशों की खालें बरामद हो चुकी हैं.
  • आगरा के सहनी नगर में मिली थी 150 खरगोशों की खालें.
  • बहुत से लोग चोरी छुपे आगरा में वनजीवों की तस्करी का काम कर रहे हैं.
  • यही नही इसके तार अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्करों से जुड़े हुए भी बताये जा रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें