उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शपथ ग्रहण के बाद से ही जिन प्रमुख समस्याओं का सामना करना था, उनमें गन्ना किसानों का बकाया भुगतान भी शामिल था। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में भी गन्ना किसानों का बकाया भुगतान जल्द करने की बात कही थी।
गन्ना किसानों का किया गया बकाया भुगतान:
- भाजपा ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की बात कही थी।
- जिसके तहत सरकार ने 25 दिनों में गन्ना किसानों का 5 हजार करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।
- यह जानकारी योगी सरकार के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने दी।
- गन्ना विकास मंत्री ने जानकारी दी कि, गन्ना किसानों को योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है।
- उन्होंने आगे जानकारी दी कि, 25 दिनों में गन्ना किसानों का 5 हजार का बकाया भुगतान किया जा चुका है।
शत-प्रतिशत भुगतान कराया जायेगा:
- गन्ना विकास मंत्री ने आगे कहा कि, सरकार द्वारा गन्ना किसानों का शत-प्रतिशत भुगतान कराया जायेगा।
- गन्ना विकास मंत्री ने यह जानकारी थाना भवन, चरथावल में जन समस्याएं सुनने के दौरान दीं।
2014-15 तक का भुगतान:
- योगी सरकार ने गन्ना किसानों के 2014-15 सत्र का भुगतान करवा दिया है।
- सरकार द्वारा करीब 99.80 फ़ीसदी भुगतान कराया जा चुका है।
2015-16 तक का भुगतान:
- योगी सरकार ने गन्ना किसानों का 2015-16 का भी भुगतान करवा दिया है।
- जिसके तहत सरकार ने करीब 99.85 फ़ीसदी भुगतान किसानों को करवाया है।
2016-17 के चालू सत्र का भुगतान:
- सत्र 2014-15, 2015-16 के साथ ही सरकार ने चालू सत्र में भी किसानों का भुगतान करवा दिया है।
- चालू सत्र में सरकार ने करीब 81 फ़ीसदी भुगतान पूरा करवा लिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#sugarcane development minister statement
#sugarcane farmer due payment
#sugarcane farmer due payment suresh rana sugarcane development minister statement
#suresh rana
#suresh rana sugarcane development minister
#suresh rana sugarcane development minister statement
#yogi government
#yogi government paid more than 80% farmers
#yogi government paid more than 80% farmers approximately
#उत्तर प्रदेश
#गन्ना किसानों
#गन्ना किसानों का 5 हजार करोड़ रुपये का भुगतान
#गन्ना किसानों का बकाया भुगतान
#प्रमुख समस्याओं का सामना
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#शपथ ग्रहण के बाद
#सुरेश राणा
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार