तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी रही AIADMK के अब दो भाग हो चुके हैं. जिसके तहत दोनों भागों को चुनाव आयोग द्वारा अपने-अपने चिन्ह निर्धारित किये जा चुके हैं. परंतु फिर भी पार्टी का एक भाग इससे खुश नहीं है. दरअसल बीते कुछ समय पहले चुनाव आयोग द्वारा चिनम्मा की पार्टी को हैट व पनीरसेल्वम की पार्टी को बिजली का खंबा चुनाव चिन्ह निर्धारित किया गया था. परंतु अब खबर आ रही है कि चिनम्मा के भतीजे द्वारा अपने पुराने चुनाव चिन्ह को पाने के लिए घूस का प्रस्ताव दिया गया है.

चुनाव आयोग के एक अफसर को घूस की पेशकश का आरोप :

  • तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK अपनी नेता अम्मा के जाने के बाद अब दो भागों में बंट चुकी है.
  • बता दें कि एक भाग जेल की सज़ा काट रही चिनम्मा की है जिसे फिलहाल पलानिस्वामी संभाल रहे हैं.
  • वहीँ इस पार्टी का दूसरा भाग अब पनीरसेल्वम द्वारा संभाला जा रहा है.
  • गौरतलब है कि दोनों ही पार्टियों को चुनाव आयोग द्वारा अपने-अपने चुनाव चिन्ह निर्धारित कर दिए गए हैं.
  • परंतु अब ऐसा माना जा रहा है कि चिनम्मा की पार्टी अपने चुनाव चिन्ह से संतुष्ट नहीं हैं.
  • इसी कारण चिनम्मा के भतीजे ने घूस की पेशकश कर अपने पुराने चुनाव चिन्ह यानी दो पत्तियों को खरीदने की कोशिश की है.
  • आपको बता दें कि दिनाकरण पर चुनाव आयोग के एक अफसर को घूस देने की पेशकश का आरोप लगा है.
  • गौरतलब है कि दिनाकरण को सुकेश चंदर नाम के आदमी ने ऐसा करने के लिए कहा था.
  • साथ ही कहा था कि 60 करोड़ रुपये देने पर पौधे की दो पत्तियों वाला चुनाव चिन्ह शशिकला के खेमे को मिल जाएगा.
  • हालाँकि इस मामले में इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है,
  • साथ ही अब दिल्ली की क्राइम ब्रांच दिनाकरण को गिरफ्तार करने कि तैयारी कर रही है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें