पिछले दिनों नोएडा में धनकुबेर यादव सिंह का मामला सामने आने के बाद सबके कान खड़े हो गए थे। इसके बाद फिर आयकर विभाग नोएडा की टीमों ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के पूर्व विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) यशपाल त्यागी के पांच ठिकानों पर छापा मारा तो इस धनकुबेर की अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ।

  • जांच अधिकारियों ने इस धनकुबेर की दो हजार करोड़ से अधिक संपत्ति की संपत्ति होने का दावा किया है।
  • आयकर विभाग की टीमें यह पता लगाने की कोशिश कर रहीं हैं कि यह संपत्ति कहां से खरीदी गई है।

कई ठिकानों पर एक साथ हुई छापेमारी

  • आयकर विभाग की टीमों ने इस धनकुबेर के पांच ठिकानों सेक्टर-50 स्थित कोठी,सेक्टर-15ए में तीन प्रॉपर्टी, सेक्टर-127 दफ्तर, सेक्टर-67 में नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कारपोरेट दफ्तर सेक्टर-50 बी ब्लॉक स्थित कोठी में छापा मारा।
  • जांच अधिकारियों के अनुसार जांच में यशपाल त्यागी के दो होटल, जिनमें एक रेडिसन ब्लू होटल हरिद्वार, दूसरा होटल कंट्री इन होटल गोवा के अलावा यमुना एक्सप्रेसवे स्थित नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है।
  • अधिकारियों की माने तो त्यागी के बैंक खाते में करीब 60 करोड़ और एक कंपनी में 50 करोड़ रुपये मिले हैं।
  • विभाग को यह भी जानकारी मिली है कि त्यागी ने सेक्टर-154 में औद्योगिक प्लॉट भी त्यागी ने खरीदे थे।
  • भाजपा सांसद किरीट सौमैया की की शिकायत पर टीम ने छापेमारी की तो पता चला कि त्यागी की ऑडी कार में खुफिया संदूक छिपाकर रखा है इसमें उसने सभी संपत्तियों के दस्तावेज छिपाकर रखे थे।
  • बताया जा रहा है कि त्यागी पूर्व बसपा सरकार 2007-2012 में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के ओएसडी थे।
  • वह सपा सरकार में भी इसी पद पर तैनात रहे, हालांकि विभाग त्यागी की विदेशों में भी संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटा रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें