राजधानी दिल्ली में आज महानगर पालिका यानी MCD के तहत चुनाव कराये जा रहे हैं. इन चुनावों के मद्देनज़र सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केन्द्रों पर पहुँच रहे हैं. आपको बता दें कि यह मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है. जिसके बाद यहाँ कई मतदाता अपना मत अपनी सम्बंधित पार्टी को दाल चुके हैं और कई अभी अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं.

कई दिग्गजों ने भी किया मताधिकार का प्रयोग :

  • देश की राजधानी दिल्ली में आज महानगरपालिका के तहत मतदान कराये जा रहे हैं.
  • बता दें कि यह मतदान प्रक्रिया राज्य के कई क्षेत्रों में करायी जा रही है.
  • जिसके तहत भारी मात्रा में मतदाता अपने सम्बंधित मतदान केन्द्रों में पहुँच रहे हैं.
  • यही नहीं यह मतदाता यहाँ पहुँच अपने मताधिकार का प्रयोग भी कर रहे हैं.
  • आपको बता दें कि इस दौरान कई राजनैतिक दिग्गजों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
  • जिसके तहत आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अपने परिवार समेत मतदान करने पहुंचे हैं.
  • वहीँ वहीँ बीजेपी पार्टी से मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने भी कृष्णा नगर से अपने परिवार समेत मतदान किया है.
  • इसके अलावा भी कई नेता व मंत्री इस मतदान प्रक्रिया में अपना मत दाने पहुंचे हैं.
  • साथ ही कई अहम हस्तियों का अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान करना बाकी है.
  • गौरतलब है कि हर साल की ही तरह इस साल भी मुकाबला आप पार्टी, बीजेपी व कांग्रेस के बीच है.
  • बता दें कि बीते सालों दिल्ली में बीजेपी द्वारा MCD का कार्यभार संभाला गया है.
  • जिसके बाद अब एक बार फिर यह मुकाबला इन तीन दिग्गज पार्टियों के बीच है.
  • अब देखना यह है कि इस मतदान के बाद दिल्ली की MCD की गद्दी पर कौनसी राज कर पाती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें