देश में पिछले पांच सालों में 28 लाख यूनिट मानव रक्त बर्बाद हो गए है। देश में हर जिले में कम-से-कम एक ब्लड बैंक होना अनिवार्य है और भारत में 87 जिले ऐसे है जहां ब्लड बैंक है ही नहीं।

ब्लड बैंक व्यवस्था पर सवालिया निशान-

  • आंकडों के मुताबिक भारत में 1,050 ब्लड बैंक है।
  • इनमें से केवल 74 फीसदी ही काम कर रहे है।
  • गौरतलब है कि पिछले पांच सालों में 6 लाख लीटर खून बर्बाद हुआ है।
  • 6 लाख लीटर यानि 56 वॉटर टैंकर के बराबर खून बर्बाद हो गया है।
  • खून की बर्बादी में सबसे आगे है महाराष्ट्र, यूपी, कर्नाटक, तमिलनाडु जैसे राज्य खून की बर्बादी में सबसे आगे है।
  • बता दें कि भारत में हर साल 30 लाख यूनिट की कमी हो जाती है।
  • यह आंकड़ो भारत के ब्लड बैंक की व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहे है।
  • भारत में 87 जिलों में ब्लड बैंक नहीं है।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक़ जिन ज़िलों में ब्लड बैंक नहीं है वहां कभी ब्लड बैंक बने ही नहीं है।
  • जितने हैं उनमें से केवल 74 प्रतिशत ही काम कर रहे है।

ह भी पढ़ें: विश्व पुस्तक दिवस: इन किताबों ने पाठकों के दिलो-दिमाग पर छोड़ी गहरी छाप!

यह भी पढ़ें: देश के इन अजीबों-गरीब रिवाज़ो को देख आप रह जायेंगे हैरान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें