दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी बड़ी जीत की और अग्रसर है. यहाँ तय माना जा रहा है कि तीनों नगर निगमों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बहुमत मिलेगा. ऐसे में मनोज तिवारी ने बीजेपी की इस प्रचंड जीत के लिए दिल्ली की जनता को धन्यवाद किया. साथ ही इस जीत को सुकमा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को समर्पित किया.

बीजेपी के पक्ष में दिल्ली-

  • दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया.
  • इस प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि यह जीत सुकमा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों और उनके परिवारों को समर्पित.
  • मनोज तिवारी ने कहा कि जनता ने बीजेपी पर भरोसा दिखाया है.
  • उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के तीन साल के काम-काज, उनकी नीतियों की जीत है.
  • आगे उन्होंने कहा कि यह जीत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उनकी योजनाओं की जीत है.
  • उन्होंने कहा कि पार्टी दिल्ली की जनता के भरोसे पर खरी उतरेगी.
  • मनोज तिवारी ने कहा कि नतीजे आ गए है लेकिन अभी जनता से जुड़ने का काम करना है.
  • उन्होंने कहा कि जनता के बीच काम करना नहीं छोड़ेंगे.
  • उन्होंने कहा कि मोदी द्वारा गरीबो के लिए, महिलाओं की सुरक्षा, किसानो और जवानो के लिए उठाया गया कदम जीत का कारण बना.
  • इस दौरान उन्होंने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना भी साधा.
  • उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने नकारात्मक राजनीति की.
  • आगे उन्होंने कहा कि हम सकारात्मक रास्ता पकड़कर आगे बढ़ेंगे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली एमसीडी चुनाव 2017: नतीजों के साथ शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर!

यह भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव जीतने की बावजूद जश्न नहीं मनाएगी बीजेपी: मनोज तिवारी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें