आज छत्तीसगढ़ के विधानसभा में जीएसटी यानि गुड्स एंड सर्विस टैक्स बिल सर्वसम्मति से पास हो गया। जीएसटी को लेकर एक विशेष बैठक बुलाई गई थी। बैठक की शुरू होने के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ दस मिनट के लिए बैठक को स्थगित कर दिया गया था।

छत्तीसगढ़ के विधानसभा में पास हुआ जीएसटी-

  • जीएसटी बिल पर चर्चा के एक विशेष बैठक बुलाई गई थी।
  • विधानसभा के विशेष सत्र में कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया।
  • इसके बाद इस बिल मुहर लगाई और विधानसभा में पास कर दिया गया।
  • प्रदेश मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि यह बिल लोकतंत्र को मजबूत करने वाला है।
  • उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश का राजस्व बढ़ेगा।
  • सीएम रमन सिंह ने कहा कि जीएसटी बिल भारत को एकसूत्र में पिरोकर विकास के पथ पर आगे ले जाएगा।
  • रमन सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही इसे अमली जामा पहना दिया था।
  • गौरतलब है कि पूरे देश में 1 जुलाई से जीएसटी लागू किया जाना है।
  • इसके लिए जीएसटी बिल को प्रदेश की विधानसभा से भी पास करना होगा।

यह भी पढ़ें: RBI जारी करेगा दस और पांच के नए सिक्के, पुराने सिक्के होंगे मान्य! 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के षड्यंत्र के कारण 9 साल तक जेल में रही: साध्वी प्रज्ञा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें