लोकसभा में लम्बित पदोन्नति में आरक्षण संवैधानिक संशोधन 117वां बिल को पास कराने के मकसद से भागवान बुद्ध की जयंती पर 10 मई को पूरे प्रदेश में होनी वाली ‘दलित पिछड़ा महापंचायत’ की सफलता के लिए जनसंपर्क अभियान जोरों पर है।

  • इसके लिए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने दलित सांसदों से मुलाकात का सिलसिला तेज करने सहित दूसरे राज्यों के आरक्षण समर्थक नेताओं से भी सम्पर्क साधा है।

पूरे देश में दलितों व पिछड़ों में काफी नाराजगी

  • संगठन के मुख्य संयोजक अवधेश वर्मा ने बताया कि सूबे में बुद्ध जयंती धूमधाम से मनाते हुए महापंचायत आयोजित कर ‘दलित पिछड़ा भाई-भाई, आरक्षण की मिलकर करो लड़ाई’ के नारे को बुलन्द किया जाएगा।
  • लखनऊ से सटे मलिहाबाद में होने वाली महापंचायत की तैयारियां रविवार को पूरी हो गई।
  • उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी को एकजुट होकर अपने हक के लिये संवैधानिक तरीके से अपने आन्दोलन को व्यापक रूप देना है।
  • वर्मा का कहना है कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पिछले 3 वर्षों से लोकसभा में पदोन्नति बिल को लम्बित रखकर पूरे देश में दलित कार्मिकों को अपमान किया है।
  • जिससे पूरे देश में दलितों व पिछड़ों में काफी नाराजगी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें