80 के दशक में आई कुर्बानी फिल्म तो याद ही होगी जिसमें अमजद खान फिरोज खान और विनोद खन्ना नजर आये थे। अमजद खान और फिरोज खान ने पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। और पिछले महीने 27 अप्रैल 2017 को अभिनेता विनोद खन्ना का निधन हो गया।
विनोद खन्ना के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें कुर्बानी फिल्म की रिलीज डेट और इन तीनों अभिनेताओं की दुनिया से रूक्सत होने के महीने और तारीख 27 अप्रैल बताई जा रही है। अगर आपके पास भी ऐसी कोई तस्वीर आ रही है तो इस तस्वीर के पीछे का सच जान लो…
ये रही कुर्बानी की रिलीज डेट और अभिनेताओं के निधन की डेट :
- अस्सी के दशक में रिलीज हुई कुर्बानी फिल्म 20 जून 1980 को पर्दे पर रिलीज हुई थी।
- यह तो साफ हो गया कि तस्वीर में फिल्म 1980 में जरूर रिलीज हुई लेकिन 27 अप्रैल को नही हुई थी।
- फिल्म की तारीख के बाद अब बात करते हैं अभिनेता अमजद खान के निधन की।
- आपको बता दें कि अभिनेता अमजद खान की मौत 27 जुलाई 1992 को हुई थी न कि 27 अप्रैल 1992 को हुई थी।
- इसके बाद आगे बात करते हैं फिरोज खान के निधन की।
- तो आपको बता दें कि 27 अप्रैल 2004 को अभिनेता फिरोज खान की मृत्यु हुई थी।
- और पिछले महीने 27 अप्रैल 2017 को अभिनेता विनोद खन्ना का निधन हुआ है।
- तस्वीर में जो फिल्म रिलीज और अमजद खान की मौत की तारीख बताया जा रहा है वो अफवाह है।
- सिर्फ फिरोज खान और विनोद खन्ना की एक तारीख और एक ही महीने में हुई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#1992
#2004
#2017
#27 april kurbani vinod khanna
#27 अप्रैल
#27 अप्रैल 2004 को अभिनेता फिरोज खान की मृत्यु हुई
#27 अप्रैल 2017 को अभिनेता विनोद खन्ना का निधन हुआ
#Actor Amjad Khan died on July 27
#Actor Amjad Khan's death
#Actor Feroz Khan died on April 27
#Actor Vinod Khanna dies on April 27
#April 27
#Kurbani film
#Kurbani film released on 20th June 1980
#अभिनेता अमजद खान की मौत
#कुर्बानी फिल्म
#कुर्बानी फिल्म 20 जून 1980 को पर्दे पर रिलीज हुई