राजधानी के पारा इलाके में सूबेदार की दो बेटियों की निर्मम हत्या के बाद वैसा की घटना गोमतीनगर में शुक्रवार को प्रकाश में आई। यहां एक नौकर ने दो युवतियों को चापड़ से कातिलाना हमला करके मारने की कोशिश की।

  • चापड़ से हमला होने ने बाद दोनों लहूलुहान होकर गिर गईं।
  • आनन-फानन में घरवालों ने पुलिस को सूचना देकर उन्हें सहारा अस्पताल में भर्ती कराया है।
  • यहां एक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, जबकि दूसरी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आला क़त्ल भी बरामद कर लिया है।

सहारा अस्पताल में दोनों लड़ रहीं जिंदगी की जंग

  • पुलिस के मुताबिक, गोमती नगर थाना क्षेत्र वनस्थली अपार्टमेंट फ्लाइट नंबर-24 में रहने वाली प्रकृति पांडेय (30) पुत्री दामोदर पांडेय तथा स्मृति त्रिपाठी (29) पुत्री केएम त्रिपाठी को उन्ही के नौकर रजनीश गौतम पुत्र राम प्रसाद तिवारी निवासी अतरौली हरदोई ने चापड़ से वार कर दिया।
  • इसमें प्रकिता पांडेय को सर में तथा स्मृति त्रिपाठी के हाथ में धारदार हथियार से कटे के निशान हैं।
  • दोनों का इलाज सहारा हॉस्पिटल में चल रहा है इसमें प्रक्रिता की स्थिति बेहद गंभीर है।
  • पुलिस ने रजनीश गौतम को मौके से गिरफ्तार किया है।

पारा में हो चुकी दो बहनों की हत्या

  • पिछले कई दिनों से पारा अपराधों से थर्रा रहा है फिर भी अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
  • अकेले पारा में ही तीन दिन में तीन मर्डर और फायरिंग की घटना, शहर में महिलाओं से पर्स लूट, डकैती, चोरी और मारपीट तो आम हो गई है।
  • इन घटनाओं के बाद अब फिर से दो युवतियों पर कातिलाना हमले ने महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें