देश भर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी की 25वीं पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस और शहीद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान राजधानी लखनऊ में राज्यपाल राम नाईक ने भी राजभवन के समस्त अधिकारियों व् कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस पर मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव कायम करने तथा जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों का विरोध करने की शपथ दिलाई.

श्रीपेरंबदूर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए थे राजीव गाँधी-

  • आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी की 25वीं पुण्यतिथि है.
  • इस अवसर को देश भर में आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है.
  • गौरतलब हो की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में राजीव गाँधी आतंकवादी हमले में शहीद हुये थे.
  • उस समय राजीव गाँधी एक चुनाव प्रचार सभा में श्रीपेरंबदूर पहुंचे थे.
  • इस दौरान आतंकियों ने पहले से ही तैयार साजिश के तहत उन्हें भयंकर बम विस्फोट का शिकार बना लिया.

राजीव गाँधी पुण्यतिथि पर लखनऊ में किया गया सर्वधर्म पाठ-

  • स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि को काग्रेस आज शहीद दिवस के रूप में मना रही है.
  • इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
  • साथ ही कार्यालय में श्रद्धांजलि देते हुए उनके लिए सर्वधर्म पाठ का भी आयोजन किया गया.
  • इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के साथ अन्य कांग्रेस नेता व् कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें :शहीद दिवस के रूप में मनाई जा रही राजीव गाँधी की पुण्यतिथि!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें