सऊदी अरब के रियाद में इन दिनों रियाद समिट चल रही है. इस समिट में कई देशों के दिग्गज शामिल हुए हैं. इसी समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प भी शामिल हुए हैं. जिसके तहत इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने भाषण में भारत और यहाँ पर फैले आतंक की बात की. बता दें कि इसी बीच उन्होंने भारत को आतंक का शिकार देश भी बताया.

समिट में मौजूद देशो को आतंक ना पनपने देने की दी सलाह :

  • सऊदी अरब में इन दिनों रियाद शिखर सम्मलेन चल रहा है जिसके तहत यहाँ सभी देश मौजूद हैं.
  • बता दें कि, इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी शामिल होने के लिए रियाद पहुंचे हैं.
  • आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने भाषण में भारत में फैले आतंक की बात की है.
  • साथ ही बाकी देशों को सलाह दी है कि वे अपने देशों में इस बीमारी को पनपने ना दें.
  • इसके अलावा उन्होंने कहा कि अमेरिका आतंक को ख़त्म करने की दिशा में कार्य कर रहा है.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि उनके साथ ही पश्चिमी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और रूस भी आतंक के शिकार हो चुके हैं.
  • जिसके चलते अब इस तरह की बीमारी से लड़ना बेहद ज़रूरी हो गया है और सभी देशों को एक जुट होकर इससे लड़ना होगा.
  • ट्रम्प ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि प्रत्येक देश को यह देखना ज़रूरी होगा कि उनके देश में इस तरह की बीमारी ना पनपे.
  • उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई अच्छाई और बुराई के खिलाफ है,
  • साथ ही कहा कि यह लड़ाई बिलकुल भी पश्चिम और इस्लाम के विरुद्ध नहीं है यह लोगो को समझना होगा.
  • इसके साथ ही उन्होंने सभी मुस्लिम देशों से आगे आने के लिए कहा है और इस आतंक रूपी बीमारी के खिलाफ लड़ने के लिए कहा है.
  • साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी देशों को यह सोचना होगा कि वे अपने देश के लिए और अपनी आने वाली पीढ़ी को क्या देना चाहते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें