[nextpage title=”नेक्स्ट” ]

हम सभी जानते हैं कि हमारे शरीर पर कई प्रकार के जन्मजात अथवा जीवनकाल के दौरान निकले निशान होते हैं। जिसे हम तिल एवं मस्सा कहते हैं। ये तिल और मस्से हमारे भविष्य और चरित्र के बारे में दर्शाते हैं। शरीर पर तिल हो तो मनुष्य को यह जानने की जिज्ञासा होती है कि इसका क्या अर्थ है…? आइये जानते हैं शरीर के विभिन्न अंगों पर पाए जाने वाले तिलों के बारे में…

जानें इन तिल का मतलब:

[/nextpage]

[nextpage title=”नेक्स्ट” ]

ललाट पर तिल होने का मतलब

  • माथे के बीचों-बीच में होना मतलब मिर्मल प्रेम की निशानी है।
  • ललाट पर दायीं ओर तिल धन वृद्धिकारक का सूचक है।
  • वहीं बायीं ओर घोर निराशापूर्ण जीवन का सूचक है।

[/nextpage]

[nextpage title=”नेक्स्ट” ]

कान पर तिल होने का मतलब

  • दाएं कान पर तिल- जिन लोगों के दाएं कान पर तिल होता है वह कम उम्र में ही धनवान हो जाते हैं।
  • इतना ही नही व्यक्ति का जीवनसाथी भी सुंदर होता है।
  • बाएं कान पर तिल- जिन लोगों के दाएं कान पर तिल होता है, उनमें रहस्यमयी होने के गुण को दर्शाता है।
  • ऐसे लोगों का विवाह अधिक उम्र होने के पश्चात् होता है।
  • बाएं कान के पीछे की तरफ़ तिल होना व्यक्ति के गलत कार्यों के प्रति झुकाव को दर्शाता है।

[/nextpage]

[nextpage title=”नेक्स्ट” ]

होंठ पर तिल होने का मतलब

  • अगर ऊपरी होंठ के दायीं तरफ हो तो जीवनसाथी का पूर्ण साथ निलता है।
  • वहीं बायीं तरफ तिल होना जीवनसाथी के साथ लगातार विवाद होने का सूचक है।
  • निचले होंठ के दाएं तरफ तिल हो तो व्यक्ति अपने क्षेत्र में बहुत प्रसिद्धि प्राप्त करते हैं।
  • बायीं तरफ तिल होना किसी विशेष रोग के होने का सूचक होता है।
  • ऐसे व्यक्ति अच्छे खाने तथा नए कपड़े पहनने के शौकीन होते हैं।

पीठ पर तिल होने का मतलब

  • जिन लोगों के पीठ पर तिल होता है उनमें पीठ पीछे बुराई करने के लक्षण होते हैं।
  • अगर पीठ में तिल हो तो उस व्यक्ति का जीवन दतूसरों के सहयोग से चलता है।

[/nextpage]

[nextpage title=”नेक्स्ट” ]

पैर पर तिल होने का मतलब

  • दायीं पैर पर तिल- सीधे पैर में तिल होने का मतलब है कि उसे उद्देश्यपूर्ण यात्राएं करनी पड़ती है।
  • बायें पैर पर तिल- उल्टे पैर में तिल होने का मतलब है कि बिना किसी उद्देश्य के फालतू में करना।

 

यह भी पढ़ें…

स्वामी की यादों को ताज़ा करने आज से लौट रहा है ‘मालगुडी डेज़’!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें