वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में आयकर विभाग लगातार कई जगह दबिश दे कर देश में मौजूद कालेधन को निकालने का प्रयास कर रहा है, इसी क्रम में रविवार 28 मई को आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश में एक छापे के दौरान मौजूदा विधायक को भारी मात्रा में कैश रुपयों के साथ पकड़ा है।

सपा विधायक सुभाष पासी के पास मिले 50 करोड़ कैश:

  • नोटबंदी के बाद देश में आयकर विभाग की गतिविधियां तेज हो गयी हैं।
  • आयकर विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश समेत समूचे देश में छापे मारे जा रहे हैं।
  • इसी क्रम में आयकर विभाग ने वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से एक मौजूदा विधायक को भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ा है।
  • सूत्रों के मुताबिक, आयकर की टीम ने सपा विधायक सुभाष पासी को 50 करोड़ कैश रुपयों के साथ पकड़ा है।
  • सुभाष पासी गाजीपुर के सैदपुर से मौजूदा विधायक हैं।
  • इतनी बड़ी मात्रा में कैश के चलते आयकर की टीम विधायक सुभाष से पूछताछ कर रही है।
  • हालाँकि, अभी आयकर विभाग की ओर से मामले में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है।

कहाँ से आया पैसा? किसका पैसा?:

  • वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से सपा विधायक सुभाष पासी को 50 करोड़ कैश के साथ गिरफ्तार किया गया है।
  • जिसके बाद सुभाष पासी के पास इतना कैश कैसे आया?
  • या ये पैसा किसका है जिसे लेकर विधायक फरार हो रहे थे? जैसे सवाल उठने लगे हैं।
  • वहीँ सवालों के कठघरे में समाजवादी पार्टी भी खड़ी दिखाई दे रही है।
  • हालाँकि, ये सभी बातें आयकर विभाग की पूछताछ में सामने आएँगी।
  • आयकर का दल विधायक से कैश के सम्बन्ध में पूछताछ कर रहा है।

सपा विधायक को छोड़ा गया:

  • आयकर विभाग ने वाराणसी से सैदपुर से सपा विधायक को 50 करोड़ कैश के साथ गिरफ्तार किया था।
  • जिसके बाद पूछताछ के बाद आयकर विभाग ने उन्हें छोड़ दिया है।
  • आयकर विभाग ने मुंबई से आ रहे विधायक और उनकी पत्नी से पूछताछ की।
  • पूछताछ के बाद सुभाष पासी और उनकी पत्नी को छोड़ दिया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें