‘BeTheBeer’ की मालिक दीप शिखा सिंह ने uttarpradesh.org से बातचीत में बताया कि उनका रेस्टोरेंट है और उनके यहां बीयर नहीं परोसा जाता। हालांकि गूगल और बेस्ट रेस्टोरेंट review साइट जोमेटो पर इस रेस्टोरेंट के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक ‘BeTheBeer’ में बीयर परोसा जाता है।

  • यहां तक की लोगों ने रिव्यू देकर इस रेस्टोरेंट की तारीफ में कसीदें भी पढ़ें हैं और BeTheBeer के ऑफिसियल अकाउंट से लोगों को वापस प्रतिक्रिया भी नियमित अंतराल पर दी जाती हैं।
  • भले ही सोशल मीडिया पर उद्घाटन के फोटो वॉयरल होने के बाद बवाल मच गया हो।
  • लेकिन अब इसके बाद से मंत्री सहित मालिक तक सफाई देने में जुट गए हैं।
  • खबर लिखे जाने के 22 घंटे पहले वेबसाइट पर पोस्ट की गई तस्वीरें इसकी हकीकत बता रही हैं।
  • वहीं जब uttarpradesh.org ने दीप शिखा से आबकारी विभाग से लाइसेंस लेने का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो एक पार्टी का आयोजन की थीं।

Be the beer

  • जिसके लिए उन्होंने कानून का पालन करते हुए आबकारी विभाग से पार्टी का लाइसेंस ली थी।
  • जिसके लिए उन्होंने सरकारी फीस भी जमा किया था।
  • हालांकि, सूत्रों की माने तो BeTheBeer में बीयर भी परोसा जाता था।
  • मीडिया में खबर आने के बाद आनन-फानन मंत्री स्वाति सिंह के निर्देश के बाद ओनर ने बीयर की बोतलें हटावा दी हैं।
  • साथ ही BeTheBeer बंद भी कर दिया गया है।
  • वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि कुछ निर्माण का काम किया जा रहा है।
  • जल्द ही BeTheBeer को खोल दिया जाएगा।
  • गौरतलब है कि योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह ने ‘BeTheBeer’ का उद्धाटन किया था।
  • जिसके बाद से ही योगी सरकार पर सवाल उठने लगे हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें