प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चार देशों के छह दिवसीय यात्रा के दूसरे पड़ाव पर स्पेन पहुंचे। 1988 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला स्पेन दौरा है। यहाँ पीएम मोदी ने कहा कि भारत और स्पेन एक दूसरे के हितों के लिए काम करेंगे।

पीएम मोदी का ऐतिहासिक स्पेन दौरा-

  • करीब 30 साल बाद पहली बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेन दौरा किया।
  • इस दौरान उन्होंने स्पेन के राष्ट्रपति मैरियोनो राजॉय ब्रेय से मुलाकात की।
  • पीएम मोदी ने आतंकवाद को मानवता के सामने सबसे बड़ी चुनौती बताया।
  • उन्होंने कहा कि भारत स्पेन के साथ संबंधों को और बेहतर बनाना चाहता है।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और स्पेन कई क्षेत्रों में एक-दूसरे को सहयोग करते है।
  • पीएम मोदी के स्पेन दौरे का मकसद है भारत-स्पेन दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत बनाना।
  • साथ ही पीएम मोदी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना चाहते है।
  • भारत में निवेश के इच्छुक स्पेन के दिग्गज कारोबारी नेताओं के साथ पीएम मोदी ने गोलमेज बैठक की।
  • पीएम के इस दौरे की सबसे बड़ी प्राथमिकता है भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करना।

यह भी पढ़ें: जर्मनी के निवेश से बढ़ रहा है Make In India : पीएम नरेंद्र मोदी

यह भी पढ़ें: क्यों खास है पीएम मोदी का जर्मनी दौरा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें