डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के योग शिक्षा में अभिन्न योगदान देने के लिए द्रोणाचार्य अवार्ड (gurmeet ram rahim dronacharya award ) की गई सिफारिश पर खेल मंत्रालय ने पल्ला झाड़ लिया है।

खेल मंत्री ने झाड़ा पल्ला :

  • डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को योग शिक्षा में अभिन्न योगदान के लिए द्रोणाचार्य अवार्ड की सिफारिश पर खेल मंत्रालय ने स्पष्टीकरण दिया है।
  • खेल मंत्री विजय गोयल ने इस मामले में साफ किया है कि खेल मंत्रालय कभी योग के लिए अवार्ड नही देता है।
  • कहा कि यह आयुष मंत्रालय के अधीन आता है इसलिए हम इस सिफारिश पर विचार नहीं करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें… गुरु राम रहीम का दावा, ‘कोहली को बड़े स्कोर बनाना मैंने ही सिखाया’

इन्हें मिलता है द्रोणाचार्य अवार्ड :

  • द्रोणाचार्य अवार्ड खेल मंत्रालय द्वारा दिया जाने वाला प्रतिष्ठित अवार्ड है।
  • यह अवार्ड उन स्पोर्ट्स कोच को दिया जाता है जो अपनी ट्रेनिंग की बदौलत खिलाड़ियों को तराशकर उन्हें देश का नाम ऊंचा करते हुए मेडल जीतने के काबिल बनाते हैं।

वाईएफआई ने की थी राम रहीम के नाम की सिफारिश :

  • पिछले दिनों योग फेडरेशन ऑफ इंडिया (वाईएफआई) डेरा सच्चा सौदा प्रमुखके लिए इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए सिफारिश की थी।
  • फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल का कहना था कि गुरमीत राम रहीम की ट्रेनिंग में भारत को विश्व चैंपियन योगी मिले हैं।
  • आगे कहा कि इसीलिए द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए बाबा राम रहीम का नाम खेल मंत्रालय भेजा गया है।
  • अध्यक्ष का दावा था कि ‘एमएसजी सीरीज’ की फिल्मों के इस नायक की ट्रेनी नीलम और करमदीप ने पिछले साल वल्ड कप और एशियाई खेलों में मेडल जीता था।
  • उन्होंने कहा था इसलिए यह अवार्ड उन्हें दिया जाना चाहिए।
  • मगर खेल मंत्रालय की इस टिप्पणी से अब यह साफ है कि राम रहीम को फिलहाल यह अवॉर्ड नहीं मिलने जा रहा है।

यह भी पढ़ें… बाबा राम रहीम द्वारा ‘MSG-2’ के पैसे से खोला गया ‘स्किन बैंक’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें