देश में हुए विभिन्न चुनावों के बाद से ही कई पार्टियां मतदान करने वाली मशीन यानी EVM से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं. जिसके चलते चुनाव आयोग द्वारा बीते समय में एक सर्वदलीय बैठक भी कराई गयी थी, परंतु उस बैठक का कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा EVM को चुनौती देने के लिए सभी पार्टियों को आमंत्रण दिया गया है. जिसकी प्रक्रिया अब शुरू की जा चुकी है.

कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ने लिया भाग :

  • राजधानी दिल्ली के चुनाव आयोग के कार्यालय में आज EVM मशीन को चुनौती देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
  • इससे पहले आयोग द्वारा एक सर्वदलीय बैठक को बुला कर EVM का लाइव डेमो दिया गया है.
  • परंतु इस बैठक से कुछ पार्टियों को समझाया नहीं जा सका,
  • जिसके बाद आयोग ने उन्हें इसे चुनौती देने के लिए बुलावा भेजा.
  • आज इस बैठक का आगाज़ हो चुका है और इसमें वे पार्टियां शामिल हुई हैं जो संतुष्ट नहीं हो सकी.
  • बता दें कि इस बैठक में कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी समेत कई और दिग्गज पार्टियां शामिल हुई है.
  • जिसके बाद अब इस मशीन को चुनौती दी जायेगी और इसके साथ छेड़छाड़ के आरोप को सिद्ध किया जाएगा.
  • आपको बता दें कि इससे पहले हुई सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी द्वारा भी इस मश्रें को चुनौती दी गयी थी.
  • यही नही पार्टी द्वारा दिल्ली की विधानसभा में भी इस मशीन को, लेकर एक लाइव डेमो दिया गया था.
  • इस डेमो में पार्टी EVM जैसी एक मशीन लेकर आई थी जिसे उन्होंने हैक करके दिखा दिया था.
  • परंतु इस बात पर चुनाव आयोग ने कहा था कि EVM के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती.
  • जिसके बाद आयोग द्वारा सर्वदलीय बैठक बुला कर इस मशीन का एक लाइव डेमो भी कराया गया था.
  • जिसके बाद भी कुछ पार्टियां इससे संतुष्ट नहीं थीं और इसे चुनौती दी गयी थी.

यह भी पढ़ें : पुंछ में पाकिस्तानी सैनिकों ने की घुसपैठ, एक नागरिक घायल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें