ताजनगरी आगरा में बीजेपी नेता नाथूराम वर्मा की हत्या कर दी गुई थी. जिसके बाद उपद्रवियों द्वारा इस मामले से जुड़े आरोपियों से एक ही हत्या कर दी गई. इस दौरान आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर भी उपद्रवियों ने हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें :CM योगी का प्रशासन पर हमला, संवेदनशील हों तो कोर्ट पर बोझ न पड़े!

  • उपद्रवियों ने न केवल पुलिस की गाड़ी में आग लगादी बल्कि पुलिस पर फायरिंग भी की.
  • इस मामले मे आगरा के डौकी थाना क्षेत्र में 3 मुकदमे किये गए है.
  • पहले मामला बीजेपी नेता की हत्या का है जिसमे मृतक नाथूराम के परिजनों ने दो नामजद सहित कई अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
  • जबकि दूसरा और तीसरा मुकदमा आरोपी सुधीर की हत्या तथा पुलिस पर हमले में दर्ज किया गया है.
  • जिसमें 9 नामजद सहित ढाई सौ उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये है पूरा मामला-

    • यूपी के आगरा में कल मर्डर के बदले मर्डर की वारदात को अनजान दिया गया.
    • आगरा के थाना डोकी क्षेत्र स्थित यमुना किनारे बसे गांव मेहरा नाहरगंज का है मामला.
    • बता दें कि बीजेपी नेता नाथूराम वर्मा कल मेहरा नाहरगंज पहुंचे थे.
    • नाथूराम वर्मा के साथ ही सुधीर और समर भी गाँव में पहुंचे थे.
    • इस दौरान इनका नाथूराम के साथ प्रापर्टी को लेकर विवाद शुरू हो गया.
    • जिसके बाद कहासुनी इतनी बढ़ी गई की इन्होंने नाथूराम को गोली मार दी.
    • जिससे नाथूराम की मौके पर ही मौत हो गई.

    ये भी पढ़ें :मुख्य सचिव की VC, समीक्षा कर लेंगे योग दिवस की तैयारियों का जायजा!

    • हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुँच कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
    • इस दौरान गुस्साए नाथूराम के समर्थकों ने पीटपीट कर सुधीर की हत्या कर दी.
    • जबकि समर को किसी तरफ पुलिस ने बचा लिया.
    • बता दें कि इस दौरान नाथूराम के समर्थकों ने पुलिस पर गोली चलाते हुए हमला कर दिया.
    • जिसके बाद पुलिस किसी तरह से समर को लेकर भागी.
    • इस मामले में SSP दिनेश चंद दुबे ने बयान दिया कि इस मामले में तीन केस दर्ज किए जा रहे हैं.
    • जिसमें नाथूराम की हत्या ,दूसरा सुधीर हत्या तथा पुलिस पर हमला शामिल है.

    ये भी पढ़ें :यूपी 100 UP के नए टाइम टेबल से पुलिस कर्मियों में आक्रोश!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें