भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है। वरिष्ठ कमांडरों के साथ हुई बैठक में आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ उनके लिए सभी विकल्प खुले हुए है।

आर्मी चीफ का बड़ा बयान-

  • श्रीनगर में जनरल बिपिन रावत ने वरिष्ठ कमांडरों के साथ बैठक की।
  • इस बैठक में जनरल रावत ने सेना अधिकारियों को साफ किया कि उनके पास पाक से पार पाने के लिए सभी विकल्प खुले है।
  • कमांडरों के साथ हुई बैठक में इन्हीं विकल्पों पर भी चर्चा की गई।
  • बता दें कि एलओसी पर फायरिंग और घुसपैठ लगातार बढ़ती जा रही है।
  • साथ ही पत्थबाजों और आतंकी हमलों से घाटी के हाला काफी नाजुक है।
  • ऐसे में जनरल बिपिन रावत अब तक चार बार कश्मीर का दौरा कर चुके है।

भारत ने पाकिस्तान को चेताया-

  • सीमा पार से सीजफायर उल्लंघन और घुसपैठ के मामले लगातार बढ़ रहे है।
  • भारत ने दो टूक कहा कि जब तक पाकिस्तान से घुसपैठ और फायरिंग होगी, भारत करारा जवाब देगा।
  • एलओसी पर अमन और शांति के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) लेवल की बातचीत हुई।
  • दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच हुई बातचीत की पहल पाकिस्तान की ओर से की गई।

यह भी पढ़ें: इंडियन आर्मी में महिलाएं जल्द निभायेंगी लड़ाकू भूमिका: जनरल बिपिन रावत

यह भी पढ़ें: सेना प्रमुख बिपिन रावत ने सियाचिन शहीद हनुमंथप्पा की पत्नी को दिया गैलेंट्री अवार्ड!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें