बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. लेकिन तभी कुछ छात्रों ने उन्हें काले झंडे दिखाए.आरोपी समाजवादी पार्टी छात्रसंघ के कार्यकर्ता बताये जा रहे हैं. यही नहीं, उन्होंने काफिले पर धावा भी बोल दिया और लखनऊ पुलिस उनके रोकने में नाकाम रही. सीएम के सुरक्षा में तैनात NSG ने हालात को संभाला.

सुरक्षा में चुक पर उपनिरीक्षक समेत 6 हुए निलंबित:

इस घटना के बाद देर रात सीएम ने एसएसपी लखनऊ और डीएम को तलब किया था. काले झंडे दिखाने और काफिले पर धावा बोलने वाले छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. 11 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 3 छात्रों का शांतिभंग के आरोप में चालान काटा गया है.
उप. नि. वीरेंदर यादव थाना चिनहट को निलंबित कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त कांस्टेबल अलाउददीन, कांस्टेबल जीवन सहाय, कांस्टेबल आत्मेन्दर सिंह, कांस्टेबल विजेंदर कुमार, कांस्टेबल देवेंदर सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

सीएम योगी के काफिले पर हमला, पूरी घटना कैमरे कैद!

समाजवादी छात्रसंघ के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे:

  • यहां लखनऊ विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे सीएम योगी को विवि के छात्रों ने काले झंडे दिखाए.
  • छात्र उन्हें काले झंडे दिखा रहे थे तभी कुछ लोगों ने इसका विरोध कर दिया.
  • बस इतने में छात्र उग्र हो गए और सीएम के काफिले पर हमला बोल दिया.
  • इस घटना से वहां हड़कंप मच गया.
  • सीएम की सुरक्षा में लगे अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए.
  • इस सनसनीखेज घटना के दौरान गुस्साए NSG कमांडो ने आरोपी छात्रों को जमकर पीटा.
  • घटना के बाद मौके पर मौजूद भारी संख्या में पुलिस बल ने लाठी चार्ज कर दिया.
  • इससे वहां भगदड़ मच गई.
  • पुलिस ने आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है.
  • पुलिस के मुताबिक 8 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें