लखनऊ मेट्रो के चलने से पहले ही कई बार हो चुके हादसों के बाद भी जिम्मेदारों की नींद नहीं खुली। नतीजन शुक्रवार को फिर अचानक अमौसी एयरपोर्ट के निकट एल्‍युमिनियम की शटरिंग बाइक सवार पर गिर गई। इस हादसे में युवक बुरी तरह चोटिल हो गया। आनन-फानन में मेट्रो कर्मचारियों ने उसे अवध अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे में दो युवक घायल हुए हैं। एक घायल का नाम अजीत कुमार गुप्ता है और दूसरे का नाम रवि बताया जा रहा है। मामले की पड़ताल की जा रही है।

क्‍या है पूरा मामला

  • मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को अजित और रवि बाइक से जा रहे थे।
  • इसी दौरान अमौसी एयरपोर्ट के पास लखनऊ मेट्रो की एल्‍युमिनियम की शटरिंग उन पर गिर पड़ी।
  • अवध अस्‍पताल के डॉक्‍टरों ने बताया कि अजित के सिर पर गहरी चोट लगी है और खून का थक्‍का जम गया है।
  • वहीं, रवि के एक पैर में पूरी तरह से फ्रैक्‍चर आ गया है।ये भी पढ़ें: 21 जून से दौड़ सकती है लखनऊ मेट्रो!

एल एंड टी के अधिकारी करा रहे इलाज

  • हादसे के बाद एल एंड टी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने दोनों घायलों को राजधानी के अवध अस्‍पताल में भर्ती कराया।
  • डॉक्‍टरों के मुताबिक, अजित की हालत काफी गंभीर है।
  • बताया जा रहा है कि अजित के सिर पर चोट लगने के कारण उसका एमआरआई भी कराया जाएगा।
  • अजित ने बताया कि हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है।ये भी पढ़ें: एलएमआरसी को प्राप्त हुआ लखनऊ मेट्रो ट्रेन का चौथा सेट!

लखनऊ मेट्रो कर्मचारियों द्वारा साक्ष्य मिटाने का प्रयास!

  • हादसे में घायल अजित के एक अन्‍य साथी मयंक मनोचा ने बताया कि मेट्रो कर्मचारियों ने हादसे के साक्ष्य को मिटाने का प्रयास किया।
  • मयंक के मुताबिक, जब ये हादसा हुआ तो गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई थी।
  • इसके बाद गाड़ी को मेट्रो कर्मचारियों ने बिल्‍कुल कोने कूड़े की ढेर वाली जगह पर छिपा दिया ताकि कोई देख न सके।
  • मामले में जानकारी लेने वाले मीडिककर्मियों से भी मेट्रो कर्मचारियों ने कुछ नहीं बताया।
  • uttarpradesh.org ने जब इस मामले में प्रत्‍यक्षदर्शी मेट्रो कर्मचारी राहुल देव से बात करना चाहा तो उन्‍होंने फोन नहीं उठाया।ये भी पढ़ें: देखिए लखनऊ मेट्रो स्‍टेशन की पहली तस्‍वीर, हाईटेक फीचर्स से है लैस!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें