राजधानी के (Chinhat chc) कुछ कर्मचारी बहुत की लापरवाह हैं उन्हें मुख्यमंत्री के आदेशों की जरा सी भी परवाह नहीं है। ऐसा ही एक मामला शहर के चिनहट सीएचसी पर देखने को मिला। यहां एक महिला कर्मी ड्यूटी से गायब रहती है और उसके हस्ताक्षर हर दिन हो रहे हैं। यह खुलासा एसीएमओ की छापामारी में के दौरान हुआ। वहीं इस मामले में सीएमओ ने रिपोर्ट मिलने पर मामले के जांच के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- छात्र ने फेसबुक पर अभद्र टिप्पड़ी कर मांगी रंगदारी!

कैसे खुला मामला

  • एसीएमओ डॉ. डीके वाजपेयी शुक्रवार को चिनहट सीएचसी पहुंचे थे।
  • यहां उन्होंने एक घंटे तक उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को जांचा।
  • इसके बाद उन्होंने उपस्थिति पंजिका तलब की।
  • इसमें बाबू मीना गुप्ता ड्यूटी से गायब मिलीं।

ये भी पढ़ें- सरकार के करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी तालाब सूखे!

  • पूछने पर कर्मियों ने कई दिनों से अस्पताल न आने का हवाला दिया।
  • मगर रजिस्टर पर हस्ताक्षर गुरुवार तक के बने हुए थे।
  • ऐसे में मौके पर मौजूद सीएचसी प्रभारी डॉ. पीके मिश्र ने मीना के हस्ताक्षर को लाल घेरा में कर दिया और स्टाफ से पूछताछ की।

ये भी पढ़ें- अब केजीएमयू में कैंटीन संचालक ने युवती से किया रेप!

  • मगर हस्ताक्षर कौन कर रहा है यह किसी ने नहीं कबूला।
  • एसीएमओ ने कहा कि बाबू मीना गुप्ता सीतापुर में रहती हैं।
  • वह ड्यूटी पर नहीं आती हैं, बावजूद रजिस्टर में हस्ताक्षर हर रोज किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में लिफ्टमैन ने महिला से किया गैंगरेप!

  • सीएमओ डॉ. जीएस वाजपेयी ने कहा कि क्लर्क मीना गुप्ता ड्यूटी पर नहीं आ रही है।
  • उनके हस्ताक्षर कोई दूसरा कर रहा है।
  • (Chinhat chc) मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
  • मामले में सख्त कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें- भाजपा की मेयर ट्रैफिककर्मी से बोली- अभी तुमको हवाई जहाज बनाती हूं!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें