ATS ने कुछ महीने पूर्व एक कार्यक्रम की शुरुआत की थी जिसका असर अब दिखने लगा था. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आतंकवाद के रास्ते पर जाने वाले युवाओं को रोकना था. उनको इस गलत काम में शामिल होने से रोकने के लिए ATS ने एक मुहीम शुरू की थी. इस मुहीम के जरिये ATS को बड़ी सफलता मिली है.

ATS ने 7 युवाओं को आतंकवादी बनने से रोका:

  • मथुरा, इलाहाबाद, अलीगढ़ और गोरखपुर के युवाओं को ATS ने आतंकी बनने से रोका है.
  • ATS के पास शिकायत आई ही थी.
  • परिजनों ने अनुरोध किया था कि उनके बेटों को जिहादी बनने से रोका जाए.
  • ATS ने काउंसलिंग के जरिये इन युवाओं को आतंकी बनने से रोका है.
  • हेल्पलाइन पर अबतक 125 कॉल आ चुकी है.
  • 27 अप्रैल से ATS ने मुहीम शुरू की थी.
  • ATS IG को मिली शिकायत पर मुहीम चलाकर इन युवाओं को आतंकी बनने से रोका गया है.

भटके हुए युवाओं के लिए यूपी पुलिस का ‘घर वापसी’ कार्यक्रम!

आतंकवाद के रास्ते पर भटके युवाओं की घर वापसी:

  • उत्तर प्रदेश की एंटी-टेरेरिस्ट स्क्वाड सूबे में घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है.
  • जिसके तहत प्रदेश के युवाओं को आतंकवाद के रास्ते पर जाने से रोका जायेगा.
  • कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों को आतंकवाद का रुख करने से रोकना जो इस दिशा में बढ़ चुके हैं.
  • या फिर ऐसे युवाओं को समझाना जो इस बारे में सोच रहे हैं.
  • ATS ने इसके लिए 0522-2304586 और 9792103156 नंबर भी जारी किये थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें