मध्य प्रदेश में चल रहे किसानों के हिंसक आंदोलन के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े किसान संघ के वरिष्ठ नेता ने केंद्र की नरेंद्र मोदी और राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

किसानों को समझने में नाकामयाब रही सरकार-

  • आरएसएस किसान संघ के उपाध्यक्ष प्रभाकर केलकर ने कहा कि किसानों को राहत पहुंचाने में केंद्र और राज्य सरकारें नाकाम रही है।
  • उन्होंने कहा कि फसलों का कम दाम मिलने से किसान परेशान है और काफी लंबे समय से उनमें गुस्सा है।
  • आगे उन्होंने कहा कि हालात कभी भी बिगडने वाले थे लेकिन सरकार समझ नहीं पाई।
  • आरएसएस किसान संघ के उपाध्यक्ष ने कहा कि अब इस मुद्दे को पूरी तरह से राजनीतिक कर दिया गया है।
  • उपाध्यक्ष प्रभाकर केलकर ने कहा कि पिछले तीन सालों में सरकार ने किसानों को कई वादे किए और कुछ कदम भी उठाए लेकिन उसका फायदा नजर नहीं आया।

1 जून से चल रहा आंदोलन-

  • मध्य प्रदेश में बीते 1 जून से किसानों द्वारा आंदोलन चलाया जा रहा है।
  • मंदसौर में आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में किसानों के मारे जाने के बाद प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए।

यह भी पढ़ें: मंदसौर हिंसा: हालात सामान्य, प्रशासन ने दी कर्फ्यू में दिन भर की ढील!

यह भी पढ़ें: भोपाल-इंदौर हाईवे पर भड़की हिंसा, किसानों ने गाड़ियों में लगाई आग!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें